आम आदमी पार्टी (AAP) ने गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) पर आरोप लगाया है कि वह आप विधायकों की आवाज दबा रहे हैं। विधायकों को भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने नहीं दे रहे हैं। अमित शाह पर ये आरोप दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने लगाया है। विधायक सौरभ ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने विधायक ऋतुराज (MLA Rituraj) को गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्हें एलजी अनिल बैजल से मिलने जाना था। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे हैं।
सौरभ का कहना है कि एलजी से मुलाकात के पहले ही विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऋतुराज किराड़ी से आप विधायक हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें दिल्ली पुलिस ऋतुराज को अरेस्ट करके अपनी वैन में बैठाती नजर आ रही है।
हमारे विधायक भाई ऋतुराज को पुलिस @DelhiPolice ने गिरफ्तार कार लिया है। आज उन्हें एलजी साहब से मिलने जाना था।
अमित शाह अब किसी को आवाज़ भी उठने नहीं दे रहे। pic.twitter.com/AtrBJoOKAs
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 13, 2020
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से आप और दिल्ली पुलिस के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। किसान प्रदर्शन के दौरान आप ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नजरबंद कर दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया था। मालूम हो कि, दिल्ली की पुलिस का संचालन देश की गृह मंत्रालय करती है। दिल्ली सरकार का दिल्ली पुलिस से कोई लेना देना नहीं होता है।