Breaking News

चार साल के विकास को आईना दिखाता पूरे शुक्लन सूपामऊ संपर्क मार्ग

संवाददाता-प्रभाकर तिवारी रामसनेहीघाट- बाराबंकी :  बीते चार साल पूर्व जब सूबे के मुखिया योगी जी ने शपथ ली तो घोषणा की थी कि पंद्रह जून तक सभी प्रकार के रोड गड्ढा मुक्त हो जाए लेकिन आज चार साल पूरे होने के बाद भी वह आदेश सिर्फ कागज के पुलिंदे से ज्यादा कुछ नहीं है लोक निर्माण विभाग किस तरह से सीएम को अंगूठा दिखा रहा है इसकी बानगी आप सूपाम्ऊ पूरे शुक्लन संपर्क मार्ग में देख सकते हैं।

उक्त मार्ग में जगह जगह गड्ढे इस कदर हावी है कि आए दिन राहगीर गांववासी चोटिल होते रहते हैं इस संबंध में कई बार क्षेत्र के माननीय लोगों से मांग की लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा इसी तरह दुर्गा पुर नहर पुलिया से मंझिगवा तक सड़क कम गड्ढा ज्यादा नजर आते हैं, जबकि उस मार्ग पर करीब दर्जनों गांव के लोग यात्रा करते हैं लेकिन हालात रोज क रोज बद से बद्तर नजर आ रहे हैं,पूरे शुक्लन निवासी अतुल तिवारी, पवन कुमार, मुन्ना शुक्ला, आशीष, सुरेश, हंसराज यादव आदि ने बताया कि यह रोड करीब पाच साल से ज्यो कि त्यो हैं, गांव वासियों ने बताया कि सूपाम्ऊ पूरे शुक्लन मार्ग पर आज तक पटरी की पटाई नहीं हुई है, सड़क पर गड्ढे और किनारे पर पटरी न होने से राहगीर जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं, वर्तमान समय में भाजपा सरकार चार साल की सफलता के ढोल पीट रही है लेकिन पूरे शुक्लन मार्ग के गड्ढे कथित विकास को मुंह चिढ़ा रहा है.