Breaking News

बंधक बना नाबालिग से किया दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई कठोर सजा

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सुनील जिंदल की अदालत ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जाने, बंधन बनाने व दुष्कर्म करने के मामले में बरवाला एरिया के अमित व कपिल को 20-20 साल की कैद और हरेक को 1.08 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

जुर्माना न भरने पर उनको 1-1 साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अदालत ने जान से मारने की धमकी देने वाले तीसरे दोषी अमन को 2 साल की कैद की सजा सुना उसकी जमानत मंजूर कर ली। अदालत ने उनको 4 दिन पहले दोषी करार दिया था।