Breaking News

बरसात का पानी समिति में भरा लाखों की खाद हुई बर्बाद

संवाददाता प्रभाकर तिवारी सर्वेश की रिपोर्ट-
सिद्धौर-बाराबंकी: प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड सिद्धौर तहसील हैदरगढ़ के अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड नसीपुर जिसका भवन नई सड़क तिराहे के समीप स्थित है, गुरूवार को दोपहर में भारी बारिश के चलते तिराहे पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी समिति के भवन में घुस गया जिससे समिति में करीब तीन फिट तक पानी भर जाने से समिति में रखी सैकड़ों बोरी खाद बर्बाद हो गई.
इस समय खेती का काम जोर शोर से चल रहा है और किसानों को खाद की आवश्यकता रहतीं हैं इसीलिए समिति में खाद का भंडार था, परंतु बरसात के पानी ने किसानों के हक पर कुठाराघात कर दिया, यदि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार व विकास खंड सिद्धौर के आला अधिकारी जल निकासी की समुचित व्यवस्था करते तों शायद किसानों के खाद की ऐसे बर्बादी नहीं होती परंतु अधिकारी क्षेत्र में आना नहीं चाहते और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अपनी वोट बैंक के चक्कर में आंख मूंदकर बैठे हैं.
सबसे बड़ी बात है नई सड़क तिराहा पूरे बाराबंकी जनपद का वो तिराहा हैं जहां पर सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,व वर्तमान में सत्तासीन विधायक का आवास हैं, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब इतने-इतने जन प्रतिनिधियों के आवास के समीप यह हालात हैं तों ग्रामीण क्षेत्रों में हालात कितने जर्जर होंगे, समिति में पानी भर जाने से लाखों का नुक़सान होने का अनुमान है,इस तिराहे पर पूरा दिन सपा भाजपा के नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है.