15 दिन से चल रही सियासी उठापटक के बीच चंडीगढ़ (Chandigarh Mayor Elections 2024) को मंगलवार को नया मेयर मिलेगा. चंडीगढ़ में मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए आज चुनाव होंगे. सुबह दस बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. हाईकोर्ट के आदेशों पर ये चुनाव करवाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीते आदेश में मंगलवार को चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कहा था. चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के गठबंधन और भाजपा के बीच है. गठबंधन के पास जीत के आंकड़े हैं, लेकिन भाजपा का दावा है कि मेयर अपना वो बनाएंगे.
उधर, चंडीगढ़ नगर निगम के दफ्तर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 700 के करीब पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही एक्स्ट्रा पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती की गई है. निगम दफ्तर के आसपास के रोड बंद कर दिए गए हैं. यहां पर बैरिकेडिंग की गई है और नगर निगम के आसपास आम लोगों को जाने पर रोक रहेगी.