Breaking News

भारत लाया जा रहा नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड, पंजाब पुलिस हांगकांग से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को भारत लाया जा रहा है। हांगकांग से प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलने के बाद, पंजाब पुलिस की एक टीम उसे दिल्ली लेकर आ रही है।

ये पंजाब पुलिस के लिए इसलिए बड़ी सफलता है, क्योंकि रोमी जेल से भागने वालों का एक महत्वपूर्ण सहयोगी था। एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) के एआईजी गुरमीत सिंह चौहान ने इस बात की पुष्टि की है कि एसपी, दो डीएसपी समेत छह सदस्यीय टीम उसे हांगकांग से भारत ला रही है।

पंजाब पुलिस ने बताया कि रोमी पर पंजाब में तीन केस दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि विदेशों में बैठे आरोपियों के लिए भी पुलिस की पहुंच सीमित नहीं है। यह कदम पुलिस की व्यापक पहुंच और प्रभाव का प्रमाण है।

एजेंसियों के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक मामले में रमनजीत की मुख्य भूमिका थी जिसमे कई गैंगस्टर पुलिसकर्मी बनकर जेल पहुंचे थे और हाई सिक्योरिटी जेल को तोड़कर 6 गैंगस्टर और बड़े अपराधियों को छुड़ाकर ले गए थे। नाभा जेल ब्रेक के मामले में रोमी ने पैसा, हथियार और दूसरे लॉजिस्टिक स्पोर्ट मुहैया कराए थे। रमनजीत उर्फ रोमी के खिलाफ 2017 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था जिसके बाद हांगकांग पुलिस ने उसे 2018 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हाल ही में 6 अगस्त 2024 को हांगकांग स्पेशल एडमिस्ट्रेटिव रीजन ने 6 अगस्त को रमनजीत के सरेंडर का ऑर्डर जारी किया था। पंजाब पुलिस के मुताबिक साल 2018 से ही वो रमनजीत उर्फ रोमी के प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही थी और पंजाब पुलिस हांगकांग भी गई थी। इन कोशिशों में अब सफलता हाथ लगी है।