Breaking News

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, नैनीताल, उत्तरकाशी समेत छह जिलों के कप्तान बदले

उत्तराखंड पुलिस विभाग में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ। शासन ने नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर समेत छह जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। गृह विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। भारतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल हुआ है।


नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का तबादला एसएसपी कार्मिक पद पर किया गया। उनकी जगह पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को एसएसपी बनाकर भेजा गया है। वहीं, पीएसी की 46वीं वाहिनी के सेनानायक सुखवीर सिंह पिथौरागढ़ के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। एसएसपी अल्मोड़ा प्रह्लाद नारायण मीणा का तबादला पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) हल्द्वानी के पद पर कर दिया गया है।

उनकी जगह पुलिस अधीक्षक बनाकर उत्तरकाशी से पंकज भट्ट को भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मणिकांत मिश्र का तबादला उत्तरकाशी किया गया है। अब बागेश्वर के नए कप्तान अमित श्रीवास्तव होंगे, जिनका पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी से तबादला कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह का तबादला सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार आयुष अग्रवाल रुद्रप्रयाग के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी रामचंद्र राजगुरू का तबादला पीएसी की 46वीं वाहिनी के सेनानायक के पद किया गया है।

तीन पुलिस महानिरीक्षकों के विभाग बदले
पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार अमित सिन्हा को पीएंडएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक वी. मुरुगेशन को साईबर अपराध एवं एसटीएफ(अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे पीएंडएम का प्रभार हटा दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एपी अंशुमन को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनसे साईबर अपराध एवं एसटीएफ का दायित्व हटा दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे।

तीन पुलिस महानिरीक्षकों के विभाग बदले
पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार अमित सिन्हा को पीएंडएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक वी. मुरुगेशन को साईबर अपराध एवं एसटीएफ(अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे पीएंडएम का प्रभार हटा दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एपी अंशुमन को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनसे साईबर अपराध एवं एसटीएफ का दायित्व हटा दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे।
बागेश्वर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जवाब तलब
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की शिकायत पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बागेश्वर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जवाब तलब किया है। शुक्रवार को महाराज ने बागेश्वर में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेना था। इसकी पूर्व सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी थी, लेकिन दोनों अधिकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नहीं हुए।
कार्यक्रम के बीच में ही महाराज ने मुख्य सचिव को फोन पर दोनों अधिकारियों से फौरन स्पष्टीकरण लेने को कहा।