Breaking News

जींद में नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, सीआईए स्टाफ ने अफीम समेत 2 युवकों को पकड़ा

जींद के उचाना में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल, सीआईए स्टाफ ने 2 युवकों को एक किलो 22 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

सूचना के आधार पर की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ की सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर नशीले पदार्थ लेकर उचाना कलां से खापड़ रोड की तरफ आएंगे। इस सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने गांव खापड़ के पास नाकेबंदी की थी। पुलिस ने रजवाहा पटरी से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी में पीछे बैठे युवक के पास से चरस बरामद हुई, जिसकी  अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।

चरस के साथ दोनों युवक गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में पता चला कि एक युवक दनौदा खुर्द का सुमित उर्फ कोकी है और दूसरा युवक दनौदा कलां का रहने वाला रमन है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों से पूछताछ जारीः जांच अधिकारी

इस मामले पर जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तस्कर बाइक पर चरस की डिलीवरी करने गांव खापड़ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।