खन्ना के अमलोह रोड पर स्थित एक स्कूल में दिवाली मेले के दौरान झूला टूट गया। इस कारण स्कूल में भगदड़ मच गई। झूले में 10 से ज्यादा बच्चे फंस गए और कई नीचे गिर गए। इस कारण हाहाकार मच गई। आनन-फानन में बच्चों के माता-पिता और स्कूल स्टाफ ने बच्चों को नीचे उतारा।
राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ। इस घटना ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि प्रशासन पर भी सुरक्षा प्रबंधों संबंधी अनदेखी करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
घटना के समय स्कूल में ‘दिवाली मेला’ मनाए जाने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद थे। गनीमत यह रही कि झूला पूरी तरह नहीं टूटा और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को संभाल लिया।