Breaking News

जालंधर में बड़ा हादसा, बस व टिप्पर की भीषण टक्कर में कई सवारियां जख्मी

जालंधर में देर रात बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर के जम्मू नैशनल हाईवे पर किशनगढ़ के पास पंजाब रोडवेज की बस व टिप्पर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा इतना भयानक था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी अनुसार बस जालंधर से पठानकोट जा रही थी, जिसकी जम्मू नैशनल हाईवे पर किशनगढ़ के पास टिप्पर के साथ भीषण टक्कर हो हो गई है। घटना में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें कि अस्पताल भर्ती करवाया गया, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से लोगों को अस्पताल पुहंचाया गया।