महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा (Assembly) स्पीकर (Speaker) पद के लिए भाजपा (BJP) विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (CM) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और दोनों उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (ajit pawar) की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन भरा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेता भी मौजूद थे।
हालांकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की तरफ से इस पद के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। स्पीकर पद के लिए चुनाव कल नौ दिसंबर को दोपहर को होगा।