लुधियाना पुलिस नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 को गिरफ्तार किया है। पहले केस में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक नशा तस्कर को 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुखविंदर सिंह वासी मोहल्ला पीरु बंदा को 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे केस में थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक नशा तस्कर को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने काकोवाल रोड पर सनी वासी विशाल कॉलोनी को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।