लुधियाना के कोर्ट परिसर में 2021 में बम ब्लास्ट मामले में मोहाली स्थित एन.आई.ए. की विशेष अदालत ने आदेश जारी किए हैं जिसके चलते एन.आई.ए. ने उक्त मामले में संलिप्त आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एन.आई.ए. ने उक्त मामले में पकड़े गए 4 आरोपियों की संपत्ति जब्त की है। गौरतलब है कि 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना में बम विस्फोट हुआ था जिसमें बम विस्फोट करने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। इस घटना में 6 और लोग घायल हुए थे। वहीं एन.आई.ए. को जांच में खुलासा हुआ था कि यह उक्त धमाके के लिंक पाकिस्तान स्थित इंटरनेशन यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे से जुड़े हैं।
आपको बता दें कि ये उक्त ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिर पर हुआ था। इस ब्लास्ट में बाथरूम की दीवारें गिर गई थी और फर्श दूसरी मंजिल पर आ गिरा था। इस दौरान एक बॉडी मिली थी जिसके अंग बिखर गए थे, शरीर के चिथड़े उड़ गए थे। इन अंगों को इकट्ठा कर फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो पाया गया यह अंगर उस व्यक्ति के थे जो बम को फिट कर रहा था और ब्लास्ट हो गया।
NIA ने इन 4 आरोपियों की संपत्ति की जब्त
NIA ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरमुख, गांव कोटली खेड़ा की कुल 15 कनाल 19 मरला, आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी मलेशिया, गांव मंडी खुर्द की कुल 27 कनाल 1 मरला और गांव बक्खा हरि सिंह की 15 मरला, आरोपी दिलबाग सिंह बग्गो, गांव चक्क अल्लाह बख्श की कुल 27 कनाल 16 मरला तथा राजनप्रीत सिंह के गांव कोलोवाल अमृतसर की कुल 15 कनाल 18 मरला जमीन जब्त की है।
ये 6 लोग हुए थे घायल
लुधियाना के राजकोट गांव की संदीप कौर, जमालपुर की शरणजीत कौर, पुलिस कॉलोनी निवासी मनीष कुमार, कुलदीप सिंह मंड, कृष्ण खन्ना, इसके अलावा एक और आदमी घायल हुआ था।