Breaking News

लखनऊ: केजीएमयू के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर अफ्रीकी महिला के पेट से निकाले ड्रग कैप्सूल, अमौसी एयरपोर्ट हुई थी गिरफ्तार

अमौसी एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़ी गई अफ्रीकी महिला के पेट का केजीएमयू के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर ड्रग वाले कैप्सूल निकाल लिए हैं। महिला के पेट से निकाले गए कैप्सूल से करीब 500 ग्राम मेथाक्वालोन मिला है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।

मालूम हो कि पिछले शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने खुफिया सूचना के आधार पर दुबई से फ्लाइट संख्या एफजेड443 की जांच की। जांच में लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी अफ्रीकी महिला के पेट में ड्रग होने की बात का पता चला। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से महिला से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसने मादक पदार्थ कैप्सूल के रूप में निगल रखा है।

डीआरआई के अफसर महिला को जांच के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ले गए। वहां महिला के पेट काएक्स-रे और स्कैनिंग कियाग या तो पेट में कैप्सूल होने की पुष्टि हुई। महिला को इलाज और ऑपरेशन के लिए केजीएमयू रेफर किया गया। गत 5 से 8 अप्रैल के बीच अलग चरणों में महिला का ऑपरेशन यिका गया तो जिसमें 34 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूल में सफेद रंग का पाउडर भरा था।

जब इस पाउडर की जांच हुई तो पता चला कि वह मेथाक्वालोन ड्रग है। महिला के पेट से 500 ग्राम मेथाक्वालोन पाया गया था। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। सभी कैप्सूल बरामद होगी। पूछताछ में वामुकुटा ने कबूल किया कि वह ड्रग कूरियर के तौर पर काम कर रही थी। उसका काम युगांडा से लखनऊ तक प्रतिबंधित सामान पहुंचाना था।