आईपीएल में अब तक पांच में तीन मुकाबले जीत चुके लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ है। पिछले मुकाबले में केकेआर को उसके घर कोलकाता में हराकर लखनऊ पहुंची एलएसजी टीम एक बार फिर अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी। इकाना स्टेडियम पर एलएसजी ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में ही जीत मिली है। वहीं अंक तालिका में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी अगले महामुकाबले के लिए गुरुवार की देर रात पहुंच गए हैं। गुजरात अब तक पांच मुकाबलों में चार जीत हासिल कर चुकी है। दोनों टीमें शुक्रवार को इकाना स्टेडियम पर अपनी तैयारियों को धार देने उतरेंगी।
केकेआर पर जीत दर्ज कर लौटी एलएसजी टीम के हौसले बुलंद हैं। टीम के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन में जुटें हैं। फार्म में चल रहे मिचेल मार्श ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 81 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर विरोधी टीमों में खलबली मचा दी है। मुंबई के खिलाफ 60, सनराइजर्स के विरुद्ध 52 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेल कर सभी टीमों को एलएसजी को कमजोर समझना की गलती न करने का संदेश दिया है। ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे एलएसजी के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अब तक पांच मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी के साथ 288 रन बनाए हैं। नाबाद 87 रन केकेआर, 75 रन दिल्ली और 70 रन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाये हैं। मार्करम भी पीछे नहीं है और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वहीं गेंदबाज आकाशदीप के जुड़ जाने से एलएसजी टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। आकाश के साथ ही शार्दुल और दिग्वेश राठी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं। एलएसजी की टीम से गेंदबाज आकाशदीप चौथे मैच से जुड़े। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ में खेला गया। इसमें एलएसजी ने जीत दर्ज की। आकाश ने अब तक दो मुकाबलों में तीन विकेट लिए हैं। गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पांच मुकाबलों में नौ विकेट निकाल चुके हैं। स्पिनर दिग्वेश राठी भी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं।
गुजरात टीम में भी एक से एक बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम के खिलाफ एलएसजी को मजबूत प्रदर्शन करना होगा। टीम में शामिल बी साई सुदर्शन भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल है। इसके अलावा शुभमान गिल को रोकना भी एलएसजी के लिए बड़ी चुनौती होगी। गुजरात के गेंदबाज मो.सिराज, साई किशोर किसी भी टीम के लिए मुसीबत बन सकते है।
कल लखनऊ पहुंचेगी धोनी की सेना
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 को शहर पहुंचेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला 14 को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाए जाने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को इस टीम का बेसब्री से इंतजार है। पूर्व कप्तान ऋतुराज के कोहनी में चोट लगने के बाद यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का निराशाजनक प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे उनके प्रशंसकों में खासी मायूसी हैं। एलएसजी के कप्तान बनने के बाद से वह अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टीम के लिए नहीं कर सके हैं। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे। इकाना में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह शानदार बल्लेबाजी कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देंगे।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलएसजी जीत पाई है सिर्फ एक मैच
गुजरात टाइटंस से अब तक एलएसजी ने पांच मुकाबले खेले हैं। वर्ष 2022 में गुजरात टाइटंस से एलएसजी ने दो मुकाबले खेले, दोनों में हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2023 में गुजरात टाइटंस से एलएसजी के दो मुकाबले हुए, इनमें भी एलएसजी को हार ही मिली। वर्ष 2024 में एलएसजी और गुजरात के बीच एक मुकाबला खेला, गया जिसमें एलएसजी ने जीत दर्ज की।
आठ अंकों के साथ गुजरात शीर्ष पर, एलएसजी छठें पायदान पर
अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम शीर्ष पर मौजूद हैं। टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने चार में जीत दर्ज की है और उसके खाते में आठ अंक हैं। एलएसजी की टीम छठें पायदान पर है। एलएसजी ने पांच मैच खेले हैं जिसमें उसने तीन में ही जीत मिली है और उसके छह अंक है।