लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक इलाहाबाद में 49. 30 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 59.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 54.20 प्रतिशत, बस्ती में 55.03 प्रतिशत, भदोही में 50.67 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, लालगंज में 52.86 प्रतिशत, मछलीशहर में 52.10 प्रतिशत, फूलपुर में 46.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 49.65 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 51.11 प्रतिशत, श्रावस्ती में 50.72 प्रतिशत और सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक छठे चरण में राज्य में सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर और सबसे कम मतदान फूलपुर क्षेत्र में हुआ।
बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 49.33 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं, डुमरियागंज लोकसभा सीट अंतर्गत बांसी विधानसभा के जल्हेखोर गांव में मतदाताओं ने छह घंटे बाद मतदान शुरू किया। बांसी के एसडीएम (न्यायिक) प्रदीप कुमार यादव व तहसीलदार देवेंद्रमणि त्रिपाठी की पहल और आश्वासन के उपरांत मतदाताओं ने मतदान करना शुरू किया। जिगनिहवा से जल्हेखोर नदी के बंधे पर रास्ता खराब होने तथा आगजनी का मुआवजा न मिलने से नाराज मतदाता यहां मतदान का वहिष्कार कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर प्रशासन द्वारा अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। सपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अंबेडकर नगर प्रशासन सपा प्रत्याशी को नजरबंद करके चुनाव को प्रभावित कर रहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग संज्ञान ले ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सपा के जीत रहे अंबेडकर नगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये लालजी वर्मा की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय! ये हारती हुई भाजपा की हताशा है।’’ वहीं, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अंबेडकर नगर के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद किये जाने की सूचना मिल रही है। नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार हार के डर से इतना बौखलाई हुई है कि खुलेआम तानाशाही पर उतर आई है।’’
कांग्रेस ने इसी पोस्ट में भारत निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ‘‘सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है व मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। महोदय अगर नींद खुल गई हो तो कृपया कार्रवाई करने का कष्ट करें।’’
सपा ने ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट में जौनपुर के शाहगंज विधानसभा के बूथ संख्या-136 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदान बाधित करने और सुलतानपुर लोकसभा के बूथ संख्या-86 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने सुबह कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और पत्रकारों से बातचीत में अपनी जीत का भरोसा जताया।
जौनपुर से भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर जिले के मल्हनी क्षेत्र के सहोदर पुर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की। फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले एटा जिले के थाना नयागांव के ग्राम खिरिया पमारान के मतदान केंद्र पर भी पुनर्मतदान निर्धारित समय से शुरू हुआ। यहां गत 13 मई को मतदान के दौरान 17 वर्षीय किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के पक्ष में कथित रूप से सात बार फर्जी मतदान किया, जिसका वीडियो सार्वजनिक होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोग ने मतदान निरस्त कर दिया था।’’
शनिवार को इस मतदान केंद्र पर भी पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और सुबह ही मतदाताओं की कतार लग गयी। फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि आज यहां खिरिया पमारान केंद्र पर पुनः मतदान हो रहा है। 13 मई को 69 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां पर 1205 मतदाता हैं और 11 बजे तक 34.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार 70 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है। इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीट तथा गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।