राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो सह मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की यूपीए सरकार (UPA Government) में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद (Lalu Prasad) समेत आठ आरोपियों की जमीन के बदले नौकरी मामले में सोमवार को नई दिल्ली स्थित राउंज एवेन्यू कोर्ट (Rounge Avenue Court) में पेशी होगी। इनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की भी पेशी शामिल है। लालू यादव समेत सभी आरोपी दिल्ली पहुंच गये हैं। देश का यह काफी चर्चित मामला है जिसमें लालू परिवार के अधिकांश सदस्य आरोपी है। लालू यादव पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते उन्होंने कई लोगों से जमीन लेकर रेलवे में गलत तरीके से नौकरी दिलाई।
लालू यादव मनमोहन सिंह की यूपीए वन सरकार में रेल मंत्री थे। मामला 2004 से 2009 के बीच का है। लालू यादव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले लाभुकों से जमीनें ली जिसे अपने परिवार के भिन्न भिन्न सदस्यों के नाम करवाया। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। इस केस को लेकर लालू यादव न सिर्फ बदनाम हुए बल्कि उनके परिवार के कई सदस्य भी परेशान हुए।