Breaking News

केदारनाथ यात्रा 2025: सजनें लगी दुकानें, 500 से अधिक लोग पहुंचे धाम, साफ-सफाई का काम भी लगभग पूरा

आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए हक-हकूकधारी, तीर्थपुरोहित और कारोबारी धाम पहुंचने लगे हैं। बीते एक सप्ताह में 500 से अधिक लोग केदारपुरी पहुंच चुके हैं जो अपनी दुकान, ढाबा, टेंट सहित अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए कड़ाके की ठंड में जुटे हुए हैं।

पैदल मार्ग पर भी लोग अपनी दुकानें तैयार करने में लगे हैं। केदारनाथ पहुंचे राकेश नेगी बताते हैं कि वह कैंटीन का संचालन करेंगे जिसके लिए छप्पर तैयार किया जा रहा है। अन्य कई लोग भी टेंट संचालन, दुकान व ढाबे के लिए जगह चिह्नित कर अस्थायी छप्पर व टिन शेड बनाने में जुटे हैं। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष महेश बगवाड़ी का कहना है कि दुकान की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है।

एक-दो दिन में सामान लगा देंगे। बताया कि यात्रा से जुड़े 500 से अधिक लोग बीते एक सप्ताह में केदारनाथ पहुंच चुके हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किमी पैदल मार्ग पर भी चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनछोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप में रोजगार करने वाले लोग पहुंचने लगे हैं।