करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का इंतजार कर महिला को होता है। इस दिन महिलाएं नए कपडे पहनकर और श्रृंगार करके अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। अधिकतर इस दिन महिलाओं को साड़ी पहनना ज्यादा पसंद आता है। पहले से अब साड़ी पहनने का तरीका बदल गया है। अब साड़ी कई प्रकार से पहनी जाती है। आपको बता दें साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में भी पहना जाता है।
साड़ी को जैकेट और टॉप के साथ भी आप कैरी कर सकते है। यदि करवा चौथ पर बनारसी साड़ी पहनने वाली हैं, तो हम आपको बनारसी साड़ी पहनने के कई स्टाइलिश तरीके बता रहे हैं, जिससे सभी आपको ही देखते रह जाएंगे।
- -बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज आदि पहनकर आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी।
- बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुल स्लीव ब्लाउज आदि ट्रेंड में हैं।
- बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं।
- बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने के लिए आप ब्लाउज व ज्वैलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।
- यदि आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है उससे आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, -कोट, प्लाजों पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को नया लुक दे सकती हैं।