Wednesday , December 18 2024
Breaking News

कानपुर: जूता मार्केट की दुकान में लगी आग, परिवारों ने बाहर निकलकर बचाई जान

जाजमऊ की जूता मार्केट में स्थित दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दुकान के ऊपर रहने वाले परिवारों ने बाहर निकलकर जान बचाई।

कानपुर में जाजमऊ की केडीए कॉलोनी की जूता मार्केट स्थित दुकान में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना के बाद जाजमऊ, मीरपुर दमकल स्टेशनों से दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार सराफत और सरताज की जाजमऊ केडीए जूता मार्केट में विंग्स स्टार के नाम से दुकान है। इसमें वह ऊपर के तल में परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि शनिवार तड़के दुकान मे आग लग गई। इसके बाद धुंआ बाहर निकलने लगा।

दमकल की चार गाड़ियां रेस्क्यू में जुटीं
इस जानकारी पर सभी घर से बाहर आ गए। फिर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सुबह देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे नीचे की दुकान जलकर खाक हो गई। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे दमकल को सूचना मिली। फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां आग को काबू करने की जद्दोजहद कर रही हैं।