रिपोर्ट भक्तिमान पाण्डेय बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के सिल्हौर गांव निवासी अशोक कुमार शुक्ला की बहू का आल इंडिया में पांचवा रैंक हासिल कर डाक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ मे मुख्य नर्सिंग आफिसर के पद पर चयन होने पर परिवार समेत क्षेत्र में खुशी का माहौल। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार शुक्ला के पुत्र राहुल शुक्ला की पत्नी ज्योति शुक्ला का मुख्य नर्सिंग आफिसर के पद पर डाक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ में हुआ है।
गुरुवार सुबह ज्योति शुक्ला ने डाक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आपको बता दें कि ज्योति शुक्ला के पति राहुल शुक्ला भी मेडिकल कालेज लखनऊ में नर्सिंग आफिसर के पद पर कार्यरत है। मुख्य नर्सिंग आफिसर ज्योति शुक्ला ने बताया कि यह पद बड़े गुरुजनों व माता पिता के आशीर्वाद से मिला है। इसके लिए हम अपने परिवार को बधाई देते हैं। और बताया कि क्षेत्र के लोगो को इलाज में कोई परेशानी नही होगी। अशोक कुमार शुक्ला ने बताया बहू का नर्सिंग आफिसर के पद पर जब से चयन हुआ है। रिश्तेदार व क्षेत्र के लोगो द्वारा बधाई दी जा रही है। हमे इस बात से काफी खुशी है।।