बिहार में पंचायत चुनाव 2021 ( Bihar Panchayat Election) जारी है. बिहार पंचायत चुनाव में इस बार कई नतीजे चौकाने वाले सामने आ रहे हैं. काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह कुशवाहा का बेटा पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उनका बेटा धर्मेंद्र कुमार सिंह भगवानपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए भाग्य आजमा रहे थे. उपेंद्र कुशवाहा को हरा कर महाबली सिंह सांसद चुने गये थे. वहीं महाबली सिंह कुशवाहा के बेटे की हार के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है जदयू सांसद महाबली सिंह कुशवाहा के कार्यशैली और किये जा रहे विकास से नाराजगी है. ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में सांसद के बेटो को हरा कर स्पष्ट संदेश दिया है.
सांसद के बेटे धर्मेंद्र सिंह को उपेंद्र पांडेय ने 471 मतों से हराया है. उपेंद्र को 1406 मत मिले हैं वहीं धर्मेंद्र को 935 वोट मिला है. धर्मेंद्र को इससे पहले विधानसभा के चुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ा था. 2010 में राजद के टिकट पर चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से धर्मेंंद्र ने चुनाव लड़ा था. उन्हें करीब 20 हजार मत मिले थे. भाजपा प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद ने धर्मेंद्र को हराया था.