Breaking News

जम्मू कश्मीर: एक दिन के निलंबन के बाद फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

कश्मीर में भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नुनवान और बालटाल आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से बृहस्पतिवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी। यह तीर्थयात्रा तीन जुलाई को शुरू हुई थी और नौ अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक ढाई लाख से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।