Breaking News

बाराबंकी के टिकैतनगर में जगदीश गुप्ता ने लगाई जीत की हैट्रिक

 नगर निकाय चुनाव टिकैतनगर के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने अपने निकटतम सपा प्रत्याशी मुन्ना राईन को 2280 मतों से पराजित किया है। जगदीश प्रसाद गुप्ता ने यह जीत लगातार तीसरी बार हासिल की है। इसके पहले एक बार उनकी मां भी नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।

अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार जगदीश प्रसाद गुप्ता को 3480 कुल मत मिले हैं।जब कि सपा प्रत्याशी मुन्ना राईन को 1200 मत मिले। अध्यक्ष पद के अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अजय को 9 वोट रवि को 64 राजू को 3 सियाराम सोनी को 67 मो0हुसनैन को 15 कुल मत मिले हैं वहीं 14 मतदाताओं ने नोटा वोट किया है।जब कि 270 मत अवैध पाये गये। 1मत डाक द्वारा डाला गया है कुल 5122मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

शनिवार की सुबह 8 बजे से मतगणना आरओ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार दिनेश पाण्डेय आदि की देख रेख एंव कडी सुरक्षा ब्यवस्था के मध्य शुरु हुई जो 2 बजे पांचों राउन्ड की मतगणना समाप्त हुयी। प्रदेश के खादय रसद एंव नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा की मौजूदगी में आर ओ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने जगदीश प्रसाद गुप्ता को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद मंत्री के साथ मतगणना स्थल से बाहर निकले जगदीश गुप्ता का समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है। तत्पश्चात समर्थकों के भारी काफिले के साथ जय श्री राम जगदीश गुप्ता सतीश चन्द्र शर्मा के नारे गुंजायमान करते हुये काफिला श्रीकोटवाधाम स्थित जगजीवन दास बड़े बाबा की समाधि पर पंहुच कर नवनिर्वाचित चेयर मैन ने माथा टेक बडे बाबा का आर्शीवाद लिया इसके बाद काफिला नगर पंचायत टिकैतनगर पंहुचने पर नगर की सीमा से ही कस्बे वासियों ने उनका जोरदार स्वागत करना शुरू किया जो कस्बे लगातार चलता रहा।