Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQoo ने अपने दो नए iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। iQoo 5 सीरीज़ स्मार्टफोन के अतिरिक्त इन फोन को पेश किया गया है, लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 12 जीबी रैम दी गई है। Vivo सब-ब्रांड के नए फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और हर फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। आइकू नियो 5एस की सेल इस हफ्ते ही शुरू कर दी जाएगी, जबकि आइकू नियो 5 एसई फोन की सेल अगले हफ्ते शुरू होगी।
iQoo Neo 5S and iQoo Neo 5 SE कीमत व उपलब्धता
iQoo Neo 5S स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,100 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,899 (लगभग 34,500 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) है।
iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,100 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) है।
जैसे कि हमने बताया यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज। वहीं, आइकू नियो 5एसई फोन ब्लू, व्हाइट और मल्टीकलर में आता है।
दोनों फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। आइकू नियो 5एस की सेल 24 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि आइकू नियो 5 एसई फोन की सेल 28 दिसंबर से शुरू होगी।