आईपीएल 2021 के दूसरे चरण पर कोरोना वायरस ने हमला कर दिया है ।दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का तीसरा मैच आज खेला जाना है ।
दुबई में होने वाले इस मैच से पहले कोरोना मामले सामने आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी जारी विज्ञप्ति में कहा कि टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन आरटी -पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है । नटराजन के करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
टी नटराजन के संपर्क में ऑलराउंडर विजय विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जी, डॉक्टर अंजना वानन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट बॉलर पेरियास गणेशन थे। आईपीएल ने साफ किया है कि बकी सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है और ऐसे में आज होने वाले मैच रद्द नहीं किया जाएगा।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण अच्छा नहीं रहा था । टीम को अपने खेल सात मैचों से छह में हार मिली थी , लेकिन हैदराबाद की टीम अब दूसरे चरण का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार तरीके से करना चाहेगी। गौरतलब हो कि आईपीएल 2021 के पहले भारत में आयोजित किया गया था जो कोरोना वायरस की वजह से मई में बीच में स्थगित हो गया था। टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैच अब दूसरे चरण के तहत यूएई में कराए जा रहे हैं।