इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) सबसे सफल टीमों में से एक है। मैदान में इस टीम का प्रदर्शन आईपीएल के हर सीजन में जबरदस्त देखने को मिला है लेकिन आईपीएल 2020 के 7वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके को करारी हार का सामना करना पड़ा। 25 सितंबर को हुए मैच में दिल्ली कैप्टिल्स की टीम ने सीएसके (CSK) को 44 रनों से मात दी। जिससे धोनी के साथ-साथ टीम के फैंस को भी बड़ा झटका लगा। वहीं, हार के बाद सीएमके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा टीम के खिलाड़ियों पर साफ देखने को मिला। जिसके चलते अब धोनी अगले मैच में एक नई रणनीति के साथ उतरने की बात कर रहे है।
बल्लेबाजों पर भड़के धोनी
दावा किया जा रहा है कि हार के बाद धोनी ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिस वजह से अब टीम 7 दिन बाद नई रणनति के साथ मैदान में उतरेंगे। दरअसल मैच के बाद जब धोनी से सीएसके की हार की वजह पूछी गई। तो कप्तान ने कहा कि, ‘आज मैच में टीम का बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। दूसरी पारी में ओस नहीं गिरी और विकेट थोड़ा धीमा रहा। साथ ही बल्लेबाजों की ताकत भी नजर नही आई। जिसका हल हमें निकालना होगा। अब अगले सात दिन टीम का कोई मैच नही है और हमारे पास 7 दिन हल निकालने के लिए है जो एक बेहतरीन मौका है। हमें मैचों के लिए सही संतुलित टीम ढूंढनी होगी।’
गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी
वहीं, बल्लेबाजों के बाद धोनी की गुस्सा गेंदबाजों पर भी साफ देने को मिला। धोनी ने कहा, ‘मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाज भी लगातार अच्छी गेंदबाजीं नही कर पाए। हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दे रहे हैं। हम एक और गेंदबाज को तब तक मौका नहीं दे सकते। जब तक बल्लेबाज अच्छा संकेत नहीं दे देते। रायडु को अगला मैच खेलना होगा इससे हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने में मदद मिलेगी।’
कैच छूटने पर कही ये बात
बता दें कि दुबई के स्टेडियम में लाइट और उसकी वजह से छूट रही केच खिलाड़ियों को लिए काफी परेशानी खड़ी कर रही है। इस मामले पर धोनी ने कहा कि, ‘ये कुछ खिलाड़ियों के लिए बहाना हो सकता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है लेकिन लाइट थोड़ा अलग जगह लगी हुई है। अब आपने ये कह ही दिया है तो कई खिलाडी अब इसी का बहाना बनाएंगे।’ बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन धोनी की टीम 131 रनों में ही सिमट गई।