बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार शनिवार के विशेष कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह 9:42 पर सेंसेक्स 206 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,706 और निफ्टी 55 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,563 पर था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 435 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,147 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 171 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,078 पर था।
ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, आईटी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस आर्थिक वृद्धि और खपत को बढ़ाने पर होगा। सरकार इसके लिए इनकम टैक्स स्लैब में छूट के साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के बजट में विकास को गति देने और अर्थव्यवस्था में अधिक नौकरियां पैदा करने के लिए बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने की सरकार की नीति को जारी रखेंगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,784 शेयर हरे निशान में और 478 लाल निशान में हैं। शनिवार के कारण एशिया के सभी शेयर बाजार बंद हैं।अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिलेजुले बंद हुए थे।
बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,500.57 और निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,508.40 पर बंद हुआ था।