Breaking News

Ind vs Eng: टीम इंडिया की जीत के ‘हीरो’ बने शार्दुल ठाकुर, लगातार 3 मैचों में एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज तर्रार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कुछ दिनों से फैंस के हीरो बने हुए हैं. लगातार तीन मैचों में शार्दुल ने ऐसा कारनामा किया है जिसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. हालांकि, शार्दुल को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब नहीं मिला मगर उन्हीं की बदौलत भारत जीत की तरफ पहुंचा. वनडे मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेली गई सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं पहले वनडे मैच में शार्दुल ने बहुत ही खास मौके पर एक ही ओवर में इयोन मॉर्गन और जोस बटलर के विकेट लेकर पूरे मैच की तस्वीर बदल डाली. इससे इंग्लिश टीम को नुकसान हुआ और भारत जीत की तरफ बढ़ गया.

एक ही ओवर में 2 विकेट
पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर इयोन मॉर्गन को केएल राहुल के हाथों आउट कराया. फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर को LBW आउट कर दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर काफी खतरनाक माने जाते हैं और इनके आउट ही पूरा गेम पलट गया.वैसे ये पहला मौका नहीं था जब एक ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए हो. इससे पहले टी20 मैच के चौथे और पांचवें मुकाबले में भी वह एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर गेम की तस्वीर बदल चुके हैं. शार्दुल के इस कारनामे से जहां इंग्लिश टीम को नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ भारत के जीत के दरवाजे खुल गए.

66 रनों से जीता भारत
मंगलवार को पुणे में खेला गया वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने 66 रनों से जीत हासिल की. वहीं इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा. ये तीसरा मौका था जब इंग्लिश टीम लगातार भारत के हाथों हारी हो. वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 42.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 251 रन ही बना पाई.