भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का 19 सितंबर से आगाज हो रहा है। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों की कोशिश पहला टेस्ट अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी। ऐसे में भारतीय टीम पहले टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है, आइए जानते हैं।
यशस्वी देंगे रोहित का साथ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी पहले टेस्ट के लिए ही भारतीय टीम का एलान किया है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का साथ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दे सकते हैं। 3 नंबर पर टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। विराट लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं।
केएल-सरफराज में किसे मिलेगा मौका
नंबर 5 पर केएल राहुल और 6 पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है। केएल राहुल की जगह सरफराज खान को भी आजमाया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज टेस्ट के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव भी है। वहीं पंत करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।
चेन्नई की पिच से स्पिनर्स को मदद
पहले वनडे में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भारत की स्पिन तिकड़ी हो सकती है। चेन्नई की पिच भी स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।