Breaking News

IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही छाया ये कंगारू बल्लेबाज, अश्विन की बॉलिंग का हुआ फैन

सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में बता दिया कि क्यों उनसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में काफी उम्मीदें रखी जा रही हैं. पुकोवस्की ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 62 रन की पारी के साथ टेस्ट करियर का आगाज किया. उनकी गिनती ऑस्ट्रेलिया के सबसे काबिल खिलाड़ियों में होती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसे हालात बने कि उनका डेब्यू टलता रहा. दो से तीन बार कन्कशन यानी सिर में चोट लगने की वजह से पुकोवस्की टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए. भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान भी पहले दो टेस्ट में वे कन्कशन की वजह से ही नहीं खेल पाए थे. लेकिन सिडनी में आखिरकार उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का खाता खुल गया.

सिडनी में तीसरे टेस्ट के पहले पुकोवस्की को भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खासा प्रभावित किया. उनका मानना है कि अपनी गेंदबाजी में विविधता के कारण अश्विन चुनौतीपूर्ण गेंदबाज हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय गेंदबाज काफी अच्छे हैं. पहले मैच में खेलते हुए अश्विन संभवत: सबसे बेजोड़ गेंदबाज लगे. बेशक जसप्रीत बुमराह का एक्शन अलग तरह का है लेकिन अश्विन काफी वैरिएशन का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के वैरिएशन का उन्होंने पहले सामना नहीं किया है इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था. पुकोवस्की ने मार्नस लाबुशेन (नाबाद 67) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संवारा. इससे मेजबान टीम ने बारिश से प्रभावित पहले दिन दो विकेट पर 166 रन बनाए.