Breaking News

फरीदाबाद में बदमाशों ने कारोबारी का 5 K.M. तक किया पीछा, लूट में कामयाब नहीं हुए तो जमकर की पिटाई

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाश बेखौफ खूम रहे है उनमें पुलिस का खौफ नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 में पांच दिसंबर की रात कार सवार बदमाशों ने लूट और अपहरण के इरादे से एक होटल कारोबारी का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। जब बदमाश कामयाब नहीं हुए तो सोसायटी में घुसकर कारोबारी से जमकर मारपीट की। शोर मचाने पर वहां लोग जमा हो गए तो कार सवार बदमाश डरकर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में घायल कारोबारी का कई दिनों तक निजी अस्पताल में इलाज चला। कारोबारी के साथ हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक ओमेक्स हाईट्स सेक्टर-86 निवासी पीयूष बत्रा की एनआईटी एक नंबर में रेस्टोरेंट है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत पांच दिसंबर की रात करीब तीन बजे वह अपने होटल से  घर आ रहे थे। जब वह एक्सकोर्ट कंपनी के पास पहुंचे तभी एक सफेद रंग की कार ने ओवरटेक करके अपनी कार आगे लगा दी। उसमें से उतरे दो बदमाश तेजी से उनकी कार के पास पहुंचे और दरवाजा भी खोलने की कोशिश की। उस वक्त कार में करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी रखी थी। गेट लॉक होने के कारण वह नहीं खोल पाए। लूटपाट के डर के कारण पीड़ित ने अपनी कार को तेजी से बैक करके भगा लिया। बदमाशों ने करीब पांच किमी. दूर तक पीछा करते हुए सेक्टर 86 ओमेक्स हाइर्टस सोसाइटी तक पहुंच गए।

कारोबारी का कहना है कि आरोपियों ने उनकी कार का पीछा शुरू कर दिया। सोसायटी में पहुंचने पर उन्होंने घर के सामने जैसे ही कार रोकी, तभी पीछा कर रहे बदमाश भी आ गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।