Breaking News

भिवानी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भिवानी के तोशाम-सिवानी मार्ग पर बुधवार को गांव सरल और छपार के बीच सड़क दुर्घटना के दौरान ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मृतक ढाणी पूनिया व दूसरा गांव छपार रांगड़ान का रहने वाला था। दोनों बाइक पर सवार होकर गांव सरल में यूरिया खाद लेने के लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक गांव छपार रांगडान निवासी करीब 33 वर्षीय हेतराम को बुधवार को पता लगा कि गांव सरल में यूरिया खाद आ रही है। हेतराम धुंध के बीच खाद लेने के लिए अपने गांव से बाइक पर सवार होकर सरल आ रहा था। इसी दौरान गांव ढाणी पूनिया निवासी करीब 54 वर्षीय दिलबाग सिंह भी खाद लेने गांव सरल जाने के लिए अपने घर से पैदल चलकर तोशाम-सिवानी मार्ग पर आकर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा हो गया। तभी गांव छपार रांगडान निवासी हेतराम बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा तो दिलबाग ने लिफ्ट मांगी। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि तोशाम की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। जिससे बाइक पर सवार दिलबाग तथा हेतराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक दिलबाग सिंह के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी तथा एक बेटा शामिल है। दिलबाग सिंह की बड़ी बेटी की आगामी 21 फरवरी को शादी तय की हुई है। वहीं मृतक हेतराम की तीन लड़कियां हैं। जो की सबसे बड़ी लड़की करीबन साढ़े 5 वर्ष की है वहीं दूसरे नंबर की लड़की करीब तीन साल की है तथा सबसे छोटी लड़की करीब चार महीने की है जो की चार महीने पहले बड़े ऑपरेशन से हुई थी।