Breaking News

i20 से लेकर क्रेटा तक, महंगी हो गईं Hyundai की कारें, यहां चेक करें कीमत

नए साल की शुरुआत के साथ ही कार मेकर कंपनियां अब अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं. जबकि इसका सबसे बड़ा कारण रॉ मटेरियल और ट्रांसपोर्ट की बढ़ी हुई लागत है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक साल की शुरुआत में कार की कीमतें बढ़ाना एक आम बात है और इसमें बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं है. ब्रांड की सबसे पॉपुलर गाड़ी Hyundai Creta की कीमत में 7,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वेन्यू के लिए पेट्रोल वेरिएंट पर 2,100 रुपए तक और डीजल वेरिएंट पर 4,100 रुपए तक की प्राइस हाइक देखने मिलेगी.

Hyundai Alcazar की कीमतों में मैक्सिमम 22,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. Hyundai ने i20 और i20 N-Line) की कीमतों में मैक्सिमम 6,800 रुपए की बढ़ोतरी की है. ग्रैंड i10 Nios और Aura दोनों की कीमतों में 7,300 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई है. सैंट्रो की कीमतों में 10,000 रुपए से लेकर 17,400 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है जोकि चुने हुए वेरिएंट पर डिपेंड करती है. जबकि वर्ना अब 4,000 रुपए तक महंगी हो गई है.

दिलचस्प बात यह है कि Hyundai Tucson, Elantra, और Kona EV पर नई प्राइस हाइक का असर नहीं पड़ा है.

हुंडई कारों की अपडेटेड कीमत

Hyundai Santro की कीमत 4.76 लाख रुपए से 6.44 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Grand i10 Nios की कीमत 5.28 लाख रुपए से 8.51 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Aura की कीमत 5.99 लाख रुपए से 9.37 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai i20 की कीमत 6.98 लाख रुपए से 11.47 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai i20 N-Line की कीमत 9.84 लाख रुपए से 11.97 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Verna की कीमत 9.28 लाख रुपए से 15.36 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Venue की कीमत 6.99 लाख रुपए से 11.87 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Creta की कीमत 10.23 लाख रुपए से 17.94 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Alcazar की कीमत 16.30 लाख रुपए से 20.14 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Elantra की कीमत 17.86 लाख रुपए से 21.13 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Tucson की कीमत 22.69 लाख रुपए से 27.47 लाख रुपए के बीच है.

Hyundai Kona EV की कीमत 23.79 लाख रुपए से 23.97 लाख रुपए के बीच है.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टक्सन एसयूवी के भारत में जल्द ही नए जनरेशन में पेश किए जाने की उम्मीद है और कोना ईवी फेसलिफ्ट के भी इस साल हमारे बाजार में आने की उम्मीद है. इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई कार दिग्गज के पास पाइपलाइन में कुछ और मॉडल हैं. ब्रांड ने कुछ समय पहले ग्लोबल लेवल पर क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश किया था, जिसे इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है. मेकर वेन्यू फेसलिफ्ट और नेक्स्ट-जेनरेशन वर्ना पर भी काम कर रहा है, दोनों को देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.