थाना चांदनी बाग पुलिस ने पत्नी की तेल छिड़कर आग लगा हत्या करने के आरोपी पति को मंगलवार देर शाम धूप सिंह नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान आकाश निवासी जलालपुर हरदोई यू.पी. हाल किरायेदार धूप सिंह नगर के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी ने बताया कि थाना चांदनी बाग में गोमती पुत्री बलराम ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह यू.पी. के कानपुर के पूरवा रसुलाबाद गांव की निवासी है। वे 3 बहने हैं। उसकी मंझली बहन गौर प्रिया की वर्ष 2022 में यू.पी. के हरदोई के जलापुर गांव निवासी आकाश पुत्र प्रेमपाल के साथ शादी हुई थी। आकाश 2 महीने से पत्नी गौर प्रिया के साथ पानीपत फैक्टरी में काम कर रहा था।
9 मार्च 2025 को जीजा आकाश ने उसे सूचना दी की गौर प्रिया को फैक्टरी के ऊपर बने कमरे में गैस सिलैंडर पर चाय बनाते हुए आग लग गई है। गौरी प्रिया को इलाज के लिए पी.जी.आई. रोहतक में दाखिल कराया गया है। सूचना पाकर वह रोहतक पी.जी.आई. में गई, जहां बहना गौरी प्रिया ने उसे बताया कि आकाश ने अपनी पहली पत्नी सिकी निवासी कन्नौज व अपने भाई रवि के साथ मिलकर जान से मारने के लिए उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। 16 मार्च को बहन गौरी प्रिया की रोहतक पी.जी.आई. में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना चांदनी बाग में गोमती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
आरोपी ने कर रखी थी 2 शादियां, एक पत्नी ने हाथ उठाया तो लगा दी थी आग : प्रभारी इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी आकाश को धूप सिंह नगर से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की तेल छिड़कर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने 2 शादियां की थी। दोनों पत्नी गांव में एक ही घर में एक साथ रहती थी। 9 मार्च को दोनों पत्नी बेटा व बेटी को साथ लेकर उसके छोटे भाई रवि के साथ उससे मिलने के लिए गांव से पानीपत आई थी। रात को दोनों बच्चे व भाई रवि सो गया था। देर रात पत्नी गौर प्रिया व पहली पत्नी सिंकी की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई। उसने यह सब देख सिंकी के साथ मारपीट कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पत्नी गौर प्रिया के साथ मारपीट की तो उसने हाथ उठा दिया। वह गुस्से में नीचे गया और फैक्टरी से एक डीजल से भरी बोलत लेकर ऊपर कमरे पर आया। दोबारा पत्नी गौर प्रिया के साथ मारपीट की और उसके उपर डीजल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी। चीख सुनकर भाई रवि भी नींद से जाग गया और पहली पत्नी सिंकी भी अंदर आई। उन तीनों ने मिलकर कंबल से पत्नी गौर प्रिया की आग बुझाई और इलाज के लिए पी.जी.आई. रोहतक लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान पत्नी गौर प्रिया ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।