10वीं कक्षा पास कर चुके युवा, जिन्हें भारी वाहन चलाने का अनुभव हो, अब हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी पा सकते हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) आपको यह शानदार मौका दे रहा है. एचआरटीसी ड्राइवर (चालक) के सैकड़ों पदों पर भर्तियां (HRTC Driver Job) करने जा रहा है. इस वैकेंसी के लिए जॉब नोटिफिकेशन एचआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट hrtchp.com पर जारी किया जा चुका है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना है. पदों की जानकारी, आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की प्रक्रिया समेत अन्य डीटेल, एचआरटीसी ड्राइवर वैकेंसी नोटिफिकेशन का लिंक आगे दिया गया है.
पद का नाम – चालक (Driver)
पदों की कुल संख्या – 332
HRTC Driver application form: कैसे करना है आवेदन
एचआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऑफलाइन करने हैं. आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वेबसाइट hrtchp.com से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर निगम के सभी मंडलीय कार्यालयों या क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं. आगे दिये गये नोटिफिकेशन लिंक से भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें. मांगी गई सभी जानकारी उसमें दिये गये निर्देश के अनुसार भरें. 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर भरे गये आवेदन पत्र के साथ एचआरटीसी के निकटतम मंडलीय या क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर दें. आवेदन पत्र पर अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें.
गैर-जनजातीय क्षेत्र के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2021 है. जनजातीय क्षेत्रों के लिए अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है.
HRTC Driver Eligibility: योग्यता
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. हालांकि यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासियों पर लागू नहीं होगी. इसके अलावा भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैध लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव हो.
उम्र सीमा व अन्य पात्रता
आवेदन की उम्र 01 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. आवेदन की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है.