Breaking News

हरियाणा के हिसार में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत…मची चीख पुकार

हिसार में उकलाना के सुरेवाला चौक पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक धीमा हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक दूसरी कार भी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान वहां एक ट्रक भी पलट गया। जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल है जिन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक ट्रक के नीचे  कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतकों में एक कुरुक्षेत्र औऱ एक जींद का बताया जा रहा है। दो लोग गंभीर रुप से घायल है।