होली (Holi 2022) से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा. वहीं रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते हैं. वहीं होलिका दहन के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करते हैं. होलिका अग्नि के चारों तरह परिवार के सदस्य परिक्रमा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन होलिका पूजा करने से सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है. इससे घर में सुख और समृद्धि आती है. ज्योतिष (Astro Tips) के अनुसार आप इस दिन कई तरह के उपाय भी कर सकते हैं. आप अपनी राशि के अनुसार कई तरह के उपाय कर सकते हैं.
मेष
मंगल से संबंधित वस्तुएं जैसे लाल मसूर, सौंफ और जौ का दान करें. आप इस दिन गहरे लाल रंग से होली खेल सकते है.
वृष
गुरु से संबंधित वस्तुओं का दान करें. इसमें चना दाल, हल्दी और शहद शामिल हैं. आप इस दिन सफेद और क्रीम रंग से होली खेल सकते हैं.
मिथुन
शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए जैसे सरसों का तेल या काले दाल. हरे रंग से होली खेलना इस राशि के जातक के लिए शुभ रहेगा.
कर्क
शनि से संबंधित वस्तुएं जैसे चायपत्ती और लोहा दान करें. होली खेलने के लिए आप सफेद रंग का इस्तेमाल करें.
सिंह
गुरु से संबंधित वस्तुओं का दान करें इसमें गाय का घी या केसर आदि शामिल है. होली खेलने के लिए नारंगी या लाल रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कन्या
कन्या राशि के जातक को इस दिन मंगल के उपाय करने चाहिए. इस दिन आप खांड, केसर और बताशे जैसी वस्तुओं का दान करें. होली खेलने के लिए आप हरे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तुला
शुक्र से संबंधित वस्तुएं जैसे चावल, बूरा या पनीर का दान करें. होली खेलने के लिए आप सफेद रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वृश्चिक
बुध से संबंधित वस्तुओं का दान कर सकते हैं. इसमें कपूर या हरी मिर्च आदि शामिल हैं. इस दिन लाल रंग से होली खेलने इस राशि के जातक के लिए शुभ रहेगा.
धनु
धनु राशि के लोगो को चंद्रमा से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए. इसमें दूध, चावल या सफेद मिठाई आदि शामिल है. इस राशि के जातक इस दिन पीले रंग से होली खेल सकते हैं.
मकर
सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए. इनमें गेहूं या गुड़ शामिल हैं. होली खेलने के लिए शुभ रंग नीला है.
कुंभ
बुध से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए इसमें साबुत मूंग या हरे फल शामिल हैं. होली खेलने के लिए शुभ रंग नीला है.
मीन राशि
शुक्र से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए जैसे दही, चावल या चीनी आदि. होली खेलने के लिए शुभ रंग पीला है.