तेलंगाना (Telangana) में नागरकुर्नूल जिले (Nagarkurnool district) में निर्माणाधीन सुरंग (Tunnel under construction.) के अंदर फंसे 8 लोगों को बचाने (Rescue operations) के लिए अब रोबोट (Robots) की मदद ली जा सकती है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने से आठ श्रमिक और इंजीनियर अंदर फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, सेना और नौसेना उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि एसएलबीसी परियोजना में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूर सहित आठ लोग फंसे हुए हैं। सुरंग के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ अथक प्रयास कर रहे हैं। बचाव अभियान बुधवार को तेज गति से जारी रहा। इसके तहत वैज्ञानिकों द्वारा बताए गई जगहों पर उसमें फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए खुदाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञ मानव उपस्थिति का पता लगाने के लिए ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (जीपीआर) का उपयोग किया है। सुरंग के भीतर कीचड़ और पानी ने बचाव कर्मियों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। बचाव अभियान में एनडीआरएफ के खोजी कुत्ते की सेवाएं भी ली गई हैं।