ओलंपिक पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह (Boxer Vijender Singh) के लिए दुख भरी खबर सामने आई। उनके पिता महीपाल का वीरवार को हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह पिछले सात माह से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी।
इसकी जानकारी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उनके पिता हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर थे। वह वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए। कॉमनवेल्थ 2010 में इंग्लैंड में महारानी विक्टोरिया के साथ वह अतिथि रहे और महारानी के साथ भोजन भी किया।
बिजेंद्र सिंह के बड़े भाई मनोज कुमार बैनीवाल ने बताया कि हिसार के निजी अस्पताल में उनके पिता ने वीरवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। इसके बाद पैतृक गांव कालुवास में अंतिम संस्कार किया गया। मनोज बैनीवाल ने बताया कि उनके पिता हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में 2019 में रोडवेज में बतौर चालक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मनोज ने बताया कि वे दो भाई हैं। उसका छोटा भाई बिजेंद्र सिंह बैनीवाल है। गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।