भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष अष्टमी तिथि 30 अगस्त 2021 यानी आज पड़ रही है।
इसलिए आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आप भी अपने करीबियों को शुभकामाना संदेश या हैप्पी जन्माष्टमी की तस्वीरें भेज सकते हैं-
पूजा का शुभ मुहूर्त : 30 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट से देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक।
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ- 30 अगस्त को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से रोहिणी नक्षत्र समापन- 31 अगस्त को सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर।
कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम, कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।। -Happy Janmashtami
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया – Happy Janmashtami
छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं, मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे, ये भी किसी के बस में नहीं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
श्री कृष्ण चन्द्र कृपालु भजमन, नन्द नन्दन सुन्दरम्। अशरण शरण भव भय हरण, आनन्द घन राधा वरम्॥ – Happy Janmashtami