देश के प्राइवेट बैंकों (Private Bank) में सबसे बड़े बैंकों (Bank) में से एक ICICI बैंक के तीन कार्यालयों में मुंबई (Mumbai) में जीएसटी (GST) अधिकारियों ने तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया। इस छापेमारी (Raid) से बैंक में हड़कंप मच गया। फिलहाल, जीएसटी (GST) अधिकारियों द्वारा यह तलाशी अभियान जारी है।
छापेमारी को लेकर बैंक (Bank) ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि जीएसटी अधिकारियों ने बैंक के तीन कार्यालयों की तलाशी शुरू की। कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा प्रदान करने में पूरा सहयोग कर रहा है।
जीएसटी अधिकारियों की ओर से ICICI Bank के दफ्तरों में ये तलाशी अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67 (1) और (2) के तहत चलाया है। वहीं जीएसटी के इस रेड के बाद इसका असर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर देखने को मिल सकता है।