Breaking News

युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बिना लिखित परीक्षा होगा सेलेक्शन, ‘एक लाख’ होगी मंथली सैलरी

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आप अपनी योग्यता के अनुसार एनसीईआरटी की आधिकारिक  वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीनियर कंसल्टेंट के इन पदों के लिए आप 21 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दी गईं बातों को ध्यान में रखना होगा।

NCERT में नौकरी पाने की आयु सीमा 
NCERT के इन पदों के पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। तभी वे अप्लाई कर पाएंगे।

NCERT में अप्लाई करने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास कम्युनिकेशन, भाषा विज्ञान, हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 सालों का अनुभव भी होना चाहिए।

NCERT में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
NCERT के इस भर्ती के लिए जिस भी उम्मीदवार का सेलेक्शन होता है, उसे हर महीने एक लाख रूपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।

जानें कैसे होगा NCERT में सेलेक्शन 
उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को डिटेल बायोडाटा, सभी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज, पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लानी होगी।

NCERT के लिए अन्य जानकारी
बता दें कि वॉक-इन इंटरव्यू 21 जनवरी 2025 को दिल्ली के अरबिंदो मार्ग पर स्थित जी.बी. पंत ब्लॉक की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 201 में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।