पंजाब सरकार ने बुढ़ापा पेंशनधारकों को जनवरी 2025 तक 3708.57 करोड़ रुपए की पेंशन राशि वितरित की है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी। मंत्री ने बताया कि राज्य में विभिन्न श्रेणियों के कुल 34.09 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवाएं और निराश्रित महिलाएं तथा आश्रित बच्चे शामिल हैं।
राज्य में कुल 22.64 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी हैं, जिन्हें जनवरी 2025 तक पेंशन राशि के रूप में 3708.57 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के लिए कुल 5924.50 करोड़ रुपये का बजट आरक्षित किया गया है, जिसमें से चालू वर्ष के दौरान वृद्धावस्था पेंशन के लिए 4000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
उन्होंने अधिकारियों को पेंशन फंड में बकाया राशि का भुगतान पेंशनभोगियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के भी निर्देश दिए हैं। पेंशन भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।