दिन पर दिन सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही हैं. आज शनिवार के दिन सोना और चांदी दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज सोने चांदी के रेट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. 10 ग्राम सोने के भाव 48,230 रुपये है. तो वहीं चांदी की कीमत 69,890 रुपये है. दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,370 रुपये में मिल रहा है.
सोने के बढ़े तेवर, चांदी हुई फीकी
माह के पहले हफ्ते में आखिरी दिन सोने का दाम 47263 रुपये था, तो वहीं चांदी सस्ती हो गयी है. 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव 68720 रुपये प्रति किलो पर हैं. एक दिन पहले चांदी का भाव 69,160 रुपये पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी दिखाई दी है. अमेरिका में सोने के भाव में 11.73 डॉलर की तेजी देखी गयी और ये 1,787.53 डॉलर प्रति औंस के रेट पर था. तो वहीं चांदी 0.45 डॉलर की तेजी के साथ 26.46 डॉलर के लेवल पर बंद हुआ।
हर राज्य में अलग हैं रेट
हर राज्य में 22 औऱ 24 कैरेट सोने के भाव अलग अलग हैं. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,710 रुपए और 24 कैरेट सोना 48,710. बंगलुरु में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,210 रुपए और 24 कैरेट सोना 48,230 रुपए हैं. भुवनेश्वर में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,210 रुपए और 24 कैरेट सोना 48,230 रुपए में बिक रहा है. चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,360 रुपए और 24 कैरेट सोना 50,370 रुपए में मिल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 44,660 रुपए और 24 कैरेट सोना 48,720 रुपए में मिल रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट सोना 46,360 रुपए और 24 कैरेट सोना 50,370 रुपए में है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 46,360 रुपए और 24 कैरेट सोना 50,370 रुपए में मिल रहा है और कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,560 रुपए और 24 कैरेट सोना 49,270 रुपए है.
बिना होलमार्क के ना खरीदें सोना
जब भी सोना खरीदे , तो उसके गुणों को जरूर देख लें. बिना गहनों में होलमार्क देखे गहनों को ना खरीदें. होलमार्क सोनी सरकारी गारंटी है और भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) जो कि एक एजेंसी है, इसका निर्धारण करती है. ये हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.