Breaking News

10 से 25 जनवरी तक बंद रहेगा गांधी मैदान, जानिए क्या है वजह

पटना: 10 जनवरी से 25 जनवरी तक पटना गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक लग गई है. आम लोगों के साथ मॉर्निंग और इवनिंग वॉक प्रवेश पर रोक रहेगी. आयुक्त कार्यालय पटना की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों के साथ वॉक करने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया है.

आदेश के अनुसार, 11 जनवरी से परेड का पूर्वाअभ्यास होगा, इसके साथ ही गांधी मैदान की साफ सफाई बैरिकेडिंग आदि होगी. सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, 26 जनवरी को राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए मैदान को आम जनों के लिए खोला जाएगा.

परेड की रिहर्सल 11/01/2025 को शुरू होगी, जिसका अंतिम रिहर्सल 25/01/2025 को होगा. इस अवधि के दौरान केवल संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि आवश्यक तैयारियां की जा सकें.