Breaking News

पिछले 15 वर्षों से जनता के दुख दर्द उनकी हरसंभव मदद अनाथ बेसहारा लोगो के सहारा बन खड़े रहे है समाजसेवी विनोद सिंह

अयोध्या जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति समाजसेवी विनोद सिंह रुदौली क्षेत्र की जनता के लिए मसीहा बन कर पिछले 15/20 वर्षों से तन मन धन से लगे हुए हैं समाजसेवी विनोद सिंह जनता के दुख दर्द में हमेशा शामिल रहना व हरसंभव मदद करना उनकी लोकप्रियता को बढ़ावा दे रहा है अनाथों का सहारा बन उनकी पढ़ाई लिखाई व सादी ब्याह की जिम्मेदारी लेकर बेसहारा लोगों के सहारा बन क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहे है समाजसेवी विनोद सिंह ने कोरोना काल में भी सैकड़ों गांव में सैनिटाइजिंग करवाया क्षेत्र की गरीब जनता को राशन किट वितरण के साथ साथ हर संभव मदद को खड़े रहे.

समाजसेवी विनोद सिंह दर्जनों गरीबों को लखनऊ के बेस्ट हॉस्पिटल में इलाज करा क्षेत्र में चर्चा का विषय रहे बने हुए हैं समाजसेवी विनोद सिंह की रुचि धार्मिक कार्य में भी बखूबी देखने को मिल रही हैं जिसमें उनके द्वारा जिले की सीमा गोमती नदी के तट पर घने जंगलों में विराजमान प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता कामख्या धाम पर प्रतिवर्ष नौ दिन का अनवरत भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 551कन्या भोज दान कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया .

समाजसेवी विनोद सिंह ने रुदौली क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर सैकड़ों गांवों में विराजमान मातारानी के पंडालों में हाजिरी लगाई व मातारानी से आशिर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात समाजसेवी विनोद सिंह ने रुदौली क्षेत्र के मंगलकामना के लिए चित्रकूट धाम जा पहुंचे जहां पहाड़ों पर विराजमान मातारानी का आशिर्वाद लेकर रुदौली व रुदौली की जनता के लिए माता रानी से कामना की आज शनिवार को जनपद आगमन पर जिले की सीमा रानीमऊ कार्यालय पर रुदौली की जनता व कार्यकर्ताओं ने उनका 51 किलो की माला पहना भव्य स्वागत अभिनन्दन किया.

गृहजनपद पहुंचते ही कार्यालय साथ आए बदलाव लाए पर मिलने वालो का तांता लगा रहा इसी क्रम में ग्रामसभा फेलसंडा में कावां पाण्डे बाबा पर लोक कल्याण हेतु चल रहे भव्य भंडारे में पहुंचे सामाजसेवी विनोद सिंह के प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, मो.सूफियान भाई ,कुलदीप पाठक ,आंनद पाठक, आदि टीम सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण कर आशिर्वाद लिया 5100 भंडारे में दान दिया बाबा से रुदौली में अमन चैन बदलाव की दुआ मांगी। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, प्रदीप तिवारी, राकेश वर्मा, लल्ला सिंह, रामकरन, पुजारी अखिलेश, दुर्गेश मौर्य,अजीत मौर्य, अंकुर सिंह, अमित मिश्रा,आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।