Breaking News

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली-यूपी में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

कई दिनों से जारी कोहरे के कहर से राहत मिलती नहीं दिख रही है। राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश के कारण कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन रेल यातायात व विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

कोहरे का यलो अलर्ट जारी
सुबह स्मॉग के साथ-साथ ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा हो सकता है और कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा हो सकता है। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी घना कोहरा, कभी बादल और कभी धूप के बीच ठंड का असर बरकरार है। कई जिलों में सुबह घने कोहरे और शाम तक बूंदाबांदी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।

यूपी-राजस्थान में बारिश से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को लखनऊ और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह और देर शाम को कोहरे का असर देखने को मिलेगा। दोपहर बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भरतपुर, दौसा सहित कई जिलों में बारिश हुई।

बारिश से बढ़ी ठंड के मद्देनजर राज्य के आठ जिलों में स्कूलों में अगले दो दिनों तक अवकाश घोषित किया गया है। उधर, घने कोहरे के कारण हनुमानगढ़ में जीप और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।

पंजाब के अधिकतर जिलों में सुबह घनी धुंध छाई
दिल्ली में आइजीआइ एयरपोर्ट के पास सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच न्यूनतम दृश्यता 700 मीटर व सफदरजंग के पास सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर रही। पंजाब के अधिकतर जिलों में सुबह घनी धुंध छाई रही। कई जिलों में दृश्यता शून्य तक रही। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह चार बजे मिलान से आने वाली न्योज की उड़ान को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, एलाइंस एयर की शिमला उड़ान रद रही।

बड़गाम और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित
जम्मू कश्मीर में कई दिन से चल रहे शुष्क मौसम ने करवट बदली। विश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल गुलमर्ग समेत घाटी के कई उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से शीतलहर बढ़ने के साथ जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा। बड़गाम और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई।

माता वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर हल्की बर्फबारी हुई। जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटनस्थल पत्नीटाप, नत्थाटाप, बसंतगढ़, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ व कठुआ के बनी के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरी। उत्तराखंड में बर्फबारी और वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा।

भारी हिमपात के कारण कई राजमार्ग अवरुद्ध
चारधाम समेत कई चोटियों पर भारी हिमपात के कारण कई राजमार्ग अवरुद्ध होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। कई गांव का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। निचले इलाकों में वर्षा से पारा लुढ़क गया और समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश के भरमौर, तीसा, खजियार, डलहौजी, रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम में डेढ़ फीट से अधिक हिमपात हुआ। नड्डी में सीजन का पहला हिमपात हुआ।

शिमला-धर्मशाला में हुआ हिमपात
शिमला के ढली, संजौली, जाखू और धर्मशाला के धर्मकोट व भागसूनाग में हल्का हिमपात हुआ। फिसलन बढ़ने से शिमला-चौपाल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। राज्य में करीब 172 सड़कें बंद हैं जिनमें से कुल्लू जिला में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 30 सड़कें बंद हैं।