Breaking News

Flipkart Sale: केवल 43 हजार में खरीदें iPhone 13, बस 4 दिन का है मौका

Flipkart Big Dussehra Sale का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से हो गया है, चार दिनों तक चलने वाली यह फ्लिपकार्ट सेल 8 अक्टूबर तक लाइव रहेगी. कुछ दिनों पहले आई Big Billion Days Sale में कई ग्राहकों ने 50 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे Apple iPhone 13 डील को लपक लिया था लेकिन अगर आप इस डील को चूक गए हैं तो कोई बात नहीं आपके पास एक और मौका है. फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में आईफोन 13 एक बार फिर से बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, हम आज इस लेख में आप लोगों को इस एप्पल मॉडल के साथ मिल रहे शानदार ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

iPhone 13 128GB Price: इस Apple मॉडल की कीमत वैसे तो 69,900 रुपये है लेकिन सेल में इस आईफोन पर 9,910 रुपये की छूट दी जा रही है, डिस्काउंट के बाद Flipkart Sale में आईफोन 13 का 128 जीबी मॉडल 59,990 रुपये में बेचा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि हमने ऊपर जिक्र किया है कि ये हैंडसेट 50 हजार से कम कीमत में घर ले जाएं लेकिन डिस्काउंट के बाद ये मॉडल मिल तो 59,990 रुपये में मिल रहा है. टेंशन ना लीजिए, इस फोन को 50 हजार से कम में खरीदा जा सकता है, आइए बताते हैं कैसे. प्रोडक्ट डिस्काउंट भले ही 9910 रुपये का है लेकिन इस फोन के साथ ढेरों फ्लिपकार्ट ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं.

iPhone 13 Flipkart Offers: अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो अभी आपके पास बढ़िया मौका है. बता दें कि आईफोन 13 के साथ 16,900 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आईफोन 13 128 जीबी मॉडल आपको 43090 रुपये (आईफोन 13 की कीमत 59,990 रुपये -(माइनस) 16,900 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 43090 रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद कीमत) में पड़ेगा.

एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी, यानी जितना हाई-एंड फीचर्स वाला फोन उतनी ही ज्यादा कीमत. उदाहरण के लिए अगर आपके पास बजट फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो एक्सचेंज वैल्यू कम होगी लेकिन अगर आपके पास पावरफुल फीचर्स वाला फ्लैगशिप फोन है तो एक्सचेंज वैल्यू ज्यादा मिलने का चांस है.

अन्य ऑफर्स: बैंक कार्ड ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट-डेबिट फुल स्वाइप ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत (500 रुपये तक) की छूट मिलेगी. वहीं, ईएमआई ट्रांजैक्सन पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) का डिस्काउंट मिलेगा.