Wednesday , February 12 2025
Breaking News

भागलपुर में अमृतसर एक्सप्रेस के ब्रेक-शू में लगी आग, एक घंटे तक खरीक स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन

खगड़िया-कटिहार रेलखंड पर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू में अचानक आग लगने की घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. जिसके बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया. खरीक स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. रेलवे के कर्मी और रेल पुलिस मौके पर पहुंची. ब्रेक शू में लगी आग पर काबू पाया गया. मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

वहीं, आग लगने की खबर यात्रियों के बीच फैली. पहिये के पास धुंआ होता देखकर सभी घबरा गए. जिसके बाद ट्रेन को खरीक स्टेशन पर तत्काल रोका गया. रेल पुलिस और रेलवे के कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ब्रेक शू में लगी आग पर काबू पाया और उसे ठीक कर लिया. मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.